1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Oct 2019 06:46:34 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस लगाम कसने की पूरी कोशिश कर रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है राजधानी पटना से जहां एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई की है. STF टीम ने बाइकर्स गैंग के वांटेड को धर दबोचा है. टीम उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

एसटीएफ को मिली इस बड़ी सफलता की जानकारी देते हुए एसटीएफ एसपी ने बताया कि बाइकर्स गैंग के वांटेड क्रिमिनल राधे सरकार को टीम ने दबोचा है. उन्होंने आगे बताया कि शास्त्री नगर थाना को उसे हैंड ओवर कर दिया गया है. पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी. इसके ऊपर छिनतई और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं.