STF को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात नक्सली बादल पालीगंज से गिरफ्तार

STF को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात नक्सली बादल पालीगंज से गिरफ्तार

PATNA : एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे नक्सली धर्मवीर उर्फ बादल को पालिगंज से गिरफ्तार कर लिया है. 

बादल को पटना के पालीगंज थाना इलाके के खीरी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. बादल 26 सितंबर को नवादा के गोविंदपुर के जंगल में STF और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में बच निकला था. जिसके बाद से पुलिस उसकी तालाश कर रही थी. 

बताया जाता है कि बादल कुख्यात नक्सली प्रद्युमन शर्मा का करीबी है और इन दिनों पालिगंज इलाके में सक्रिय था. बादल जहानाबाद के परसबिगहा थाना इलाके के अमैन गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं.