ब्रेकिंग न्यूज़

मुझे फंसाया जा रहा, रेप-हत्या मामले में एक IPS शामिल; RG कर केस के दोषी का सनसनीखेज दावा विधवा महिला को भद्दी-भद्दी गालियां देने वाला थानेदार सस्पेंड, ऑडियो वायल होने के बाद SSP ने की कार्रवाई JEE Main Admit Card 2025 : जेईई मेन के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड नीतीश पलटू चाचा तो तेजस्वी घोलटू भतीजा हैं, आनंद मोहन बोले..अकलोल-बकलोल मुर्ख लोग को सत्ता सौंपना ही परिवारवाद है Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान, गिल बनें उपकप्तान तो सिराज हुए बाहर; गंभीर नही आए नजर RJD MEETING: लालू सिर्फ नाम के, सारा काम तेजस्वी करेंगे, RJD की बैठक में बड़ा फैसला, पार्टी के सारे अहम निर्णय तेजस्वी लेंगे Bihar Politics: तेजस्वी के ड्राइवर बने तेजप्रताप, पहले ही खुद को सारथी कृष्ण और भाई को बता चुके हैं अर्जुन कोलकाता रेप-मर्डर केस में संजय रॉय दोषी करार, 20 जनवरी को सजा का ऐलान UP News: महाकुंभ से लौट रही बस हुई हादसे का शिकार, महिला की मौत; ड्राइवर बेहोश पुलिस को चैलेंज देने वाला सीरियल किलर चंद्रकांत झा गिरफ्तार, बिहार और यूपी के 18 लोगों की कर चुका है हत्या

स्टेशन पर नहीं करना होगा इंतजार, अब 20 KM दूर से बुक कर सकेंगे जनरल रेल टिकट,पटना जंक्शन पर शुरू हुई सुविधा

स्टेशन पर नहीं करना होगा इंतजार, अब 20 KM दूर से बुक कर सकेंगे जनरल रेल टिकट,पटना जंक्शन पर शुरू हुई सुविधा

14-Dec-2022 03:54 PM

PATNA :  बिहार में रेल से सफ़र करने वाले यात्रियों को अब पहले से अधिक सुविधा मिलने जा रही है। अब रेलयात्रियों को जनरल टिकट लेने के लिए घंटों लंबा इंतजार नहीं करना होगा। अब राज्य के रेल यात्रियों को रेलवे मंत्रालय के निर्देश पर दानापुर मंडल ने यूटीएस एप से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए तय की गयी दूरी को बढ़ा दिया है। 


दरअसल, अब जनरल टिकट लेकर सफ़र करने वाले यात्री अपने मोबाइल के एक एप के जरिए यात्रा शुरू करने से पहले स्टेशन से 20 किमी दूर से ही टिकट बुक करा सकेंगे। हालांकि, इससे पहले भी रेल यात्रियों को लिए यह सुविधा उपलब्ध थी। लेकिन, उसमें  यह सुविधा एप पर पांच किमी के दायरे में ही मिल पाती थी। इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो गया है। पूमरे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह नया नियम बनाया गया है। रेलवे मंत्रालय के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे में शुरू भी कर दी गयी है। 


बता दें कि, इस एप के शुरूआती दौर में यात्री 2 किमी की परिधि के अंदर से ही टिकट बुक कर सकते थे। इसके बाद इसका विस्तार 5 किमी तक किया गया। इसमें कई बार मोबाइल से नेटवर्क गायब होने की समस्या के चलते लोग टिकट नहीं बुक कर पाते थे। इसी को देखते हुए अब यह दूरी 20 किमी तय कर दी गयी है। 


वहीं, मोबाइल से जरिए जनरल टिकट कटवाने के लिए सबसे पहले यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए साइन अप करना होगा।  इसके बाद लाॅगिन आइडी, मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के बाद मैसेज से प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग डालना होगा। फिर टिकटों के प्रकार, यात्रा टिकट, सीजन टिकट, प्लेटफार्म टिकट और यात्रियों की संख्या का चयन करें। इसके बाद टिकट की राशि का भुगतान करने के लिए आर वायलेट या युपीआई यूटीएस काउंटर द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है।