PATNA: आईजीआईएमएस के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में सोमवार से 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा बहाल हो जाएगी. पहली बार राज्य के किसी सरकारी हॉस्पिटल में कैंसर मरीजों के लिए ऐसी सुविधा बहाल की गई है. इमरजेंसी में 10 बेड की व्यवस्था के साथ ही मरीजों को 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा मिलेगी.
बता दें IGIMS के स्टेट कैंसर इंस्टीच्यूट में रजिस्टर्ड और इलाज कराने वाले कैंसर मरीजों को यहां पहले प्राथमिकता दी जाएगी. वही मेन इमरजेंसी में भी 10 बेड का ट्रॉयज तैयार किया गया है. इन सभी सुविधाओं का उद्घाटन सोमवार को उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव करेंगे.
संस्थान के उपनिदेशक डॉ. मनीष मंडल के ने बताया कि इसमें पहले उन मरीजों का इलाज किया जाएगा जो संस्थान में कीमो चढ़वाकर या सर्जरी कराकर घर गए और रात या दिन में परेशानी पैदा हो गई. साथ ही इसकी जानकारी संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट सह उप निदेशक डॉ. मनीष मंडल ने की. डॉ. मंडल ने बताया कि संस्थान में रिसर्च के लिए एनिमल हाउस की भी व्यवस्था की गई है.