PATNA : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लखीसराय ब्रांच से जुड़े करोड़ों के गबन मामले में मंगलवार को सीबीआई ने बिहार झारखंड के सात ठिकानों पर छापेमारी की। बिहार में जहां पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय में बैंक के तत्कालीन अफसरों से जुड़े ठिकानों को खंगाला गया, वहीं झारखंड के साहेबगंज में भी तलाशी ली गई। तकरीबन तीन करोड़ के गबन के मामले में घंटों छापेमारी चली में कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं।
सूत्रों के मुताबिक लखीसराय में एसबीआई की करेंसी चेस्ट है। वहां कटे-फटे नोट बदले जाते हैं। कटे-फटे नोट बदलने के नाम पर करेंसी चेस्ट से 3 करोड़ रुपये निकाले गए। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय व झारखंड के साहेबगंज में छापेमारी की गई है। बताया जाता है कि कटे फटे नोटों को बदलने के दौरान हेराफेरी की गई। एक ही नोट को कई बार इधर-उधर कर दिखाया गया। लम्बे समय तक वहां यह खेल चलता रहा।
इस खेल से तीन करोड़ की राशि का गबन कर लिया गया। जांच के दौरान मामला सामने आने पर एसबीआई के बेगूसराय स्थित रीजनल मैनेजर की शिकायत पर पटना स्थित सीबीआई में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई।