1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 12 Dec 2025 10:38:38 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: साइबर अपराध के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 10 दिसंबर 2025 को साइबर थाना पटना को सूचना मिली कि अगमकुंआ थाना क्षेत्र के आर.पी.जी. कॉलोनी स्थित एक आवासीय फ्लैट से अवैध साइबर गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।
सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने गुप्त निगरानी स्थापित की। गतिविधियों के विश्लेषण में कई संदिग्ध तथ्यों की पुष्टि होने पर तुरंत छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 25 मोबाइल फोन, 02 लैपटॉप और 04 स्कैनर मशीनें बरामद की गईं। पुलिस ने मौके से साइबर ठगी में सक्रिय कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जबकि 04 विधि-विरुद्ध बालकों को निरुद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कैसे करते थे साइबर ठगी?
प्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि यह गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न गेमिंग एप्लिकेशन के लिंक डालकर विज्ञापन प्रसारित करता था। लिंक पर क्लिक कर संपर्क में आए लोगों को यह WhatsApp के माध्यम से QR कोड भेजकर भुगतान के लिए प्रेरित करते थे और इसी तरीके से आम नागरिकों से पैसे ठगते थे। जाँच के दौरान गिरोह के एक और सदस्य की संलिप्तता का खुलासा हुआ है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
आधिकारिक बयान
इस मामले में श्री नीतीश चंद्र धारिया, पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष, साइबर थाना पटना ने बताया कि पुलिस साइबर अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और ऐसे नेटवर्क पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस आगे की विधिसम्मत कार्रवाई में जुटी है।