एसएसपी की कोतवाली वाले थानेदार पर नजर टेढ़ी, दनियावां के इंचार्ज का वेतन रोका

1st Bihar Published by: 2 Updated Tue, 06 Aug 2019 09:58:03 AM IST

एसएसपी की कोतवाली वाले थानेदार पर नजर टेढ़ी, दनियावां के इंचार्ज का वेतन रोका

- फ़ोटो

PATNA : पटना में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसएसपी गरिमा मलिक लगातार कोशिश कर रही हैं. गरिमा मलिक थानेदारों के साथ मीटिंग करके इलाके में अपराधियों पर नकेल कसने का आदेश दे रही हैं. सोमवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने पटना के थानेदारों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में एसएसपी गरिमा मलिक ने थानेदारों को जमकर फटकार लगाई. काम में कोताही वाले थानेदारों को एसएसपी की तरफ से हिदायत भी दी गई है. दनियावां वाले थानेदार का एसएसपी गरिमा मलिक ने वेतन बंद कर दिया है. जबकि कोतवाली वाले थानेदर पर एसएसपी गरिमा मलिक की नजर तिरछी रही. गरिमा मलिका ने कोतवाली थानेदार के काम को संतोषजनक बताया. पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट