SSC की मेरिट लिस्ट जारी, Phase 7 में 18343 अभ्यर्थियों को मिली सफलता, एक क्लिक में यहां देखें अपना रिजल्ट

SSC की मेरिट लिस्ट जारी, Phase 7 में 18343 अभ्यर्थियों को मिली सफलता, एक क्लिक में यहां देखें अपना रिजल्ट

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कर्माचारी चयन आयोग यानि कि SSC ने Phase 7 (VII) सेलेक्शन पोस्ट 2019-20 का रिजल्ट जारी कर दिया है. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ये नतीजे जारी किये गए हैं. मेरिट लिस्ट में कुल 18343 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. मैट्रिकुलेशन लेवल पर 5181, हायर सेकेंडरी लेवल पर 2345 और ग्रेजुएशन लेवल पर 10817 कैंडिडेट्स को सफलता हासिल हुई है.


आपको बता दें कि एसएससी सेक्शन पोस्ट फेज 7 2019 की परीक्षाएं 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच आयोजित की गई थी. ये परीक्षाएं मैट्रिकुलेशन 10वीं, हायर सेकेंडरी 12वीं और ग्रेजुएशन के स्तर पर थीं. परीक्षा की आंसर की 30 अक्टूबर 2019 को जारी की गईं थीं. वहीं उम्मीदवारों को 1 नवंबर 2019 तक का समय आपत्ति दर्ज कराने के लिए दिया गया था.


परीक्षा में शामिल उम्मीदवार कर्माचारी चयन आयोग SSC की वेबसाइट ssc.nic.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले कर्माचारी चयन आयोग ने सोमवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया था एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 7 2019 की परीक्षा का रिजल्ट किसी कारणों से टाल दिया गया था. जिसे आज 18 फ़रवरी को जारी कर दिया गया है.


इन कैटेगरी में नतीजे जारी किए गए, यहां देखें-

एक क्लिक में देखें मैट्रिकुलेशन लेवल की मेरिट लिस्ट
एक क्लिक में देखें हायर सेकेंडरी लेवल की मेरिट लिस्ट
एक क्लिक में देखें ग्रेजुएशन लेवल की मेरिट लिस्ट