1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 26 Jan 2026 06:34:17 PM IST
पीड़िता की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी - फ़ोटो REPORTER
GOPALGANJ: गोपालगंज से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ नगर थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। हालांकि, पीड़िता की तत्परता और साहस के कारण एक बड़ी अनहोनी टल गई। दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। घटना नगर थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी की बताई जा रही है, जहाँ एक नाबालिग बच्ची ने साहस का परिचय देते हुए अपने साथ हुए जबरदस्ती के प्रयास की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और बच्ची का बयान दर्ज कर जांच शुरू की।
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि नगर थाना अंतर्गत हनुमानगढ़ी में एक मामला सामने आया, जिसमें एक महिला द्वारा सूचना दी गई कि एक बच्ची के साथ कुछ लोगों ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्ची का बयान दर्ज किया और जांच प्रारंभ की। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों में से एक व्यक्ति बच्ची की पूर्व से पहचान में था और उससे बातचीत भी होती थी।
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है। पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। पीड़िता की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यह घटना समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी भी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा की रिपोर्ट