1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 26 Jan 2026 10:06:23 PM IST
स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल - फ़ोटो social media
MUNGER: मुंगेर जिले के टेटिया बंबर प्रखंड स्थित जगरनाथ उच्च विद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। कार्यक्रम के दौरान दो बार तिरंगा रस्सी से खुलकर नीचे गिर गया, जबकि तीसरी बार झंडे का डंडा ही टूट गया। इस पूरी घटना से मौके पर मौजूद लोग असहज नजर आए, वहीं प्रशासनिक अधिकारी तमाशबीन बने रहे।
जानकारी के अनुसार, विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक विनोद यादव के नेतृत्व में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जैसे ही झंडा फहराने के लिए रस्सी खींची गई, रस्सी तो नहीं खुली लेकिन तिरंगा नीचे गिर गया। दोबारा प्रयास करने पर भी यही स्थिति बनी रही। तीसरी बार झंडोत्तोलन की कोशिश में झंडे का डंडा ही टूटकर गिर गया, जिससे विद्यालय प्रशासन को काफी फजीहत झेलनी पड़ी।
इस दौरान मौके पर बीडीओ सह बीईओ समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे, लेकिन किसी ने स्थिति को संभालने का प्रयास नहीं किया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग विद्यालय प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
मुंगेर से मोहम्मद इम्तियाज की रिपोर्ट