Bihar Top 10 News: गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी स्कूल में लगा जिन्ना जिंदाबाद का नारा, NEET छात्रा कांड में पीड़ित परिवार ने लगाया गंभीर आरोप

Bihar Top 10 News: गणतंत्र दिवस के दिन बिहार से कई बड़ी और चौंकाने वाली खबरें सामने आईं। सुपौल के सरकारी स्कूल में जिन्ना जिंदाबाद के नारे, पटना के NEET छात्रा कांड में पीड़ित परिवार के गंभीर आरोप, गांधी मैदान में राज्यपाल का झंडोत्तोलन...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 26 Jan 2026 05:34:01 PM IST

bihar

Bihar Top 10 News - फ़ोटो REPORTER

PATNA: (Bihar Top News) पूरा देश आज गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा है. लेकिन बिहार के एक सरकारी स्कूल में हुए वाकये से लोग हतप्रभ हैं. स्कूल के मास्टर ने जिन्ना जिंदाबाद के नारे लगाये. दूसरी ओर पटना के गांधी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडोत्तोलन किया. वहीं, जहानाबाद की NEET छात्रा कांड में पुलिस की जांच अब नये सिरे से शुरू हुई है. लेकिन पीड़ित परिवार ने पुलिसिया जांच पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं. पढ़िये आज की टॉप 10 खबरें


NEET छात्रा कांड में नये सिरे से जांच

पटना में NEET छात्रा रेप–मौत मामले में पुलिस ने नये सिरे से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.  FSL टीम ने इस केस में अब तक पांच लोगों के DNA सैंपल लिए हैं। जहानाबाद में मृतका की मां, पिता, मामा और भाई के सैंपल कलेक्ट किए जा चुके हैं। वहीं, जेल में बंद शंभू गर्ल्स हॉस्टल के मालिक मनीष चंद्रवंशी और संचालक अंशु अग्रवाल की भी DNA जांच की जाएगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मनीष का सैंपल लेने के लिए जल्द बेऊर जेल जाकर कार्रवाई की जाएगी या फिर उसे रिमांड पर बाहर लाया जा सकता है। अब सबकी नजर DNA रिपोर्ट पर टिकी है, जो इस मामले में कई अहम खुलासे कर सकती है।


पीड़ित परिवार को पुलिस पर भरोसा नहीं

जहानाबाद की NEET छात्रा मौत मामले में अब पीड़िता के पिता ने बिहार के DGP को पत्र लिखकर SIT जांच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आठ अहम बिंदुओं पर कार्रवाई की अपील की है-जिसमें CCTV फुटेज की FSL जांच, कई लोगों के मोबाइल CDR की पड़ताल, डॉक्टरों की भूमिका की जांच और थाने के SHO की भूमिका की समीक्षा शामिल है। परिजनों का आरोप है कि जांच के कई अहम पहलुओं को नजरअंदाज किया जा रहा है, यहां तक कि छात्रा के कपड़े भी उन्हें नहीं सौंपे गए, जो महत्वपूर्ण सबूत हो सकते थे। 


सुपौल में लगे जिन्ना जिंदाबाद के नारे

पूरा देश आज धूमधाम से गणतंत्र दिवस मना रहा है. लेकिन बिहार के सुपौल में एक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उस समय अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब एक शिक्षक ने भारत विरोधी नारे लगाए। झंडोत्तोलन के बाद मास्टर साहब जिन्ना अमर रहे के नारे लगाने लगे। उनके पीछे स्कूल के बच्चे भी बोलने लगे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल में बवाल मच गया. पुलिस को वहां पहुंच कर स्थिति को संभालना पड़ा. पुलिस ने आरोपी मास्टर को हिरासत में लिया है. स्थानीय लोगों ने शिक्षक मंसूर आलम के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। स्कूल के बच्चों ने बताया कि मंसूर आलम बच्चों को पाकिस्तान में जन्नत होने की बात बताते रहते हैं।


गांधी मैदान में राज्यपाल ने किया झंडोत्तोलन

पूरे देश में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां बताईं। गांधी मैदान में भव्य झाकियां भी निकाली गयीं. झांकी में प्रथम पुरस्कार परिवहन विभाग को मिला है। द्वितीय पुरस्कार शिक्षा विभाग और तीसरा पुरस्कार ऊर्जा विभाग को मिला है। बेस्ट परेड प्रोफेशनल का अवॉर्ड एसटीएफ और नन प्रोफेशनल में आर्मी ब्यॉय को मिला।


महादलित टोले में पहुंचे नीतीश

राजधानी पटना से लगभग 25 किलोमीटर दूर पुनपुन प्रखंड का मराची गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में महादलित समाज के 60 वर्षीय सिद्धेश्वर मांझी ने तिरंगा फहराया।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की प्राथमिकता समाज के सबसे कमजोर और वंचित वर्गों का सशक्तिकरण है। महादलित बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।


संघ प्रमुख ने मुजफ्फरपुर में किया झंडोत्तोलन

गणतंत्र दिवस के मौके पर मुजफ्फरपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने तिरंगा फहराने के बाद समाज और संविधान की भूमिका पर महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने एक ओर जहां सरहद पर शहादत देने वाले वीरों को याद किया, वहीं देश के भीतर बढ़ती हिंसा और सामाजिक टकराव पर चिंता जताते हुए आत्ममंथन की जरूरत बताई। भागवत ने संविधान को नागरिक जीवन की दिशा तय करने वाला दस्तावेज बताते हुए कहा कि अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन भी उतना ही जरूरी है। 


डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का ऐलान

मुजफ्फरपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भूमि के अभिलेखों में गड़बड़ियों को दूर करने के लिए सरकार ने ‘राजस्व महा अभियान’ चलाया है, जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। अब भूमि से जुड़े दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे जमीन मालिकों को अंचल कार्यालय या अन्य सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि पिछले एक वर्ष में जिले में अपराध की घटनाओं में कमी आई है। राज्य सरकार कानून के सख्त पालन और सुशासन की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।


खेसारी लाल यादव ने रवि किशन, पवन सिंह को ललकारा

भोजपुरी सिनेमा के दो सुपरस्टार्स के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने मंच से गोरखपुर के बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन के साथ-साथ पवन सिंह पर भी सीधा हमला बोला है। खेसारी लाल यादव ने न सिर्फ रवि किशन की मिमिक्री की, बल्कि दो टूक कहा कि “रवि किशन मेरे बाप बनने की कोशिश न करें।” वहीं पवन सिंह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि “वो तो दो पैग में ही टाइट हो जाते हैं।”


आधार में होगा बदलाव

आधार के तकनीकी ढांचे में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है। ‘आधार विजन 2032’ नाम से तैयार हो रहे रोडमैप के तहत फिंगरप्रिंट आधारित पहचान की जगह फेशियल रिकग्निशन को प्राथमिक माध्यम बनाने की तैयारी है। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इससे ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया तेज होगी, साथ ही तकनीकी फेलियर और धोखाधड़ी की आशंका भी काफी हद तक कम होगी। एआई आधारित फेशियल सिस्टम समय-समय पर खुद को अपडेट करता रहेगा. इससे लोगों को बार-बार बायोमेट्रिक देने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा और पहचान प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगी


पटना में ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगा

पटना की सड़कों पर ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित ठेला-फेरी की समस्या से राहत दिलाने के लिए नगर निगम अब एक बड़ी योजना लेकर आया है। शहर के छह अंचलों में 31 नए वेंडिंग ज़ोन विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह मॉडल कदमकुआं वेंडिंग ज़ोन की तर्ज पर होगा, लेकिन इस बार निर्माण को ज्यादा मजबूत और किफायती बनाने के लिए आरसीसी संरचना का इस्तेमाल किया जाएगा। 


जमुई में भीषण डकैती

जमुई जिले के गिद्धौर में पूर्व सिविल सर्जन विजयेंद्र सत्यार्थी के घर डकैती की बड़ी वारदात सामने आई है। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर परिवार के तीन सदस्यों को सुई लगाकर बेहोश किया और इसके बाद घर में लूटपाट की।  घटना थाना से महज 15–20 फीट की दूरी पर सुबह करीब 5:30 बजे हुई। लुटेरों ने कथित तौर पर 80 लाख रुपये की मांग की और घर से नकदी व जेवरात लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।