सृजन घोटाला : फरार बैंक मैनेजर ने किया सरेंडर, घोटाले में अभियुक्त है पीके विश्वास

सृजन घोटाला : फरार बैंक मैनेजर ने किया सरेंडर, घोटाले में अभियुक्त है पीके विश्वास

PATNA : अरबों रुपए के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। घोटाले के अभियुक्त पीके विश्वास ने आज पटना की विशेष अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इंडियन बैंक की भागलपुर शाखा के पूर्व सहायक प्रबंधक पीके दास सृजन घोटाला केस में फरार चल रहे थे। उन्होंने आज पटना स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया। सीबीआई कोर्ट के प्रभारी न्यायधीश अंजनी कुमार श्रीवास्तव के कोर्ट में सरेंडर के साथ पीके दास की तरफ से नियमित जमानत याचिका भी दाखिल की गई थी लेकिन कोर्ट ने इस पर सुनवाई नहीं की। आपको बता दें कि सीबीआई ने इसके पहले इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर देव शंकर मिश्रा को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया था। देव शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी अगस्त के महीने में हुई थी। सृजन घोटाले में इंडियन बैंक के खातों से पैसों का लेनदेन किया गया था। इंडियन बैंक की शाखा से घोटालेबाजों के बैंक अकाउंट में तकरीबन 8 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे।