PATNA : बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारा का फार्मूला तय हो गया है। इसके तहत इस बार गया लोकसभा सीट 'हम' के खाते में गई है। इसके बाद इस सीट से 'हम' संरक्षक जीतन राम मांझी का चुनाव लड़ना भी तय हो चुका है। वहीं, चुनाव को लेकर अपना नमांकन दाखिल करने से पहले मांझी आज यानी 23 मार्च को अयोध्या जा रहे हैं और वहां पूजा करने के बाद 28 मार्च को गया लोकसभा सीट से नामांकन करंगे।
वहीं, जीतन राम मांझी ने आज एक्स पर लिखा कि 'रामलला दर्शन के लिए निकल चुका हूं, अगली मुलाकात अयोध्या में होगी, जय श्री राम। वहीं, अयोध्या जाने से पहले इस संबंध में जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत की थी। मांझी ने कहा कि, हर चीज का अनेक एंगल होता है आज जो अयोध्या बन गया है और रामलला के विराजमान होने से अयोध्या अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल बन गया है।
वहां लाखों लोगों को रोजगार मिलने जा रहा है। पीएम मोदी या बीजेपी के बारे में लोग कहते हैं कि यह दलित विरोधी हैं तो एक ऐसा काम मोदी ने किया था कि हम आलोचना करते थे। कभी तुलसी दास जी ने रामचरित्र मानस लिखा और सब कोई मानस चरित्र के बारे में बात करते हैं, लेकिन जो वाल्मीकि जी ने रामायण लिखी इसकी चर्चा कोई नहीं करता है।
उधर मांझी ने कहा कि, हमारा बेटा संतोष कुमार सुमन नवरात्रि का व्रत करता है और हम एक सामाजिक व्यक्ति हैं न, हम इधर उधर नहीं चल जाएंगे न तो उनलोगों का मन हुआ कि अयोध्या में रामलला की पूजा करने के बाद ही गया में चुनाव का नामांकन किया जाए। इसलिए 23 मार्च को अयोध्या जा रहे हैं और वहां पूजा करने के बाद 28 मार्च को गया लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे।