Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए Mokama Violence : मोकामा के वोटरों की रक्षा करना गुनाह है क्या ? शव यात्रा में एक समाज को टारगेट कर गालियां दी गई, बोले ललन सिंह- भूरा बाल साफ़ करो वाला शासन लाना चाहते हैं तेजस्वी ? Bihar Election 2025: ‘अभी दूध के दांत भी नहीं निकले, लालू का बेटा बहुत बोलता है’, ओवैसी का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘अभी दूध के दांत भी नहीं निकले, लालू का बेटा बहुत बोलता है’, ओवैसी का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: वोटिंग से पहले राहुल गांधी का बड़ा दाव, क्या बदलेगा समीकरण या होगा बड़ा खुलासा? Munger Election : मुंगेर चुनाव में वोटिंग से पहले बड़ा उलटफेर, जन सुराज प्रत्याशी संजय सिंह भाजपा में शामिल, बदले चुनावी समीकरण Bihar Assembly Election : बिहार चुनाव: पहले चरण की 10 वीआईपी सीटों पर हाई-प्रोफाइल मुकाबला, 16 मंत्रियों की साख दांव पर Bihar Election 2025: अगर आपको भी नहीं मिल रहा पोलिंग बूथ, तो ऐसे करें पता; जानिए पूरी प्रक्रिया Bihar Election : पहले चरण का प्रचार खत्म, NDA-INDIA गठबंधन ने झोंकी ताकत; 'छठ-हैलोवीन, मोकामा मर्डर और जंगलराज...', का मुद्दा रहा हावी
1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 May 2022 09:27:52 AM IST
- फ़ोटो
DESK: इस वक़्त श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस घटनाक्रम से कुछ घंटे पहले ही महिंदा राजपक्षे के समर्थकों के साथ राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों पर हमला करने के बाद राजधानी कोलंबो में सेना के जवानों को तैनात किया। हिंसा के दौरान 173 लोग घायल हो गए हैं। देश में सरकार समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई झड़प में राजपक्षे बंधुओं की सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद समेत चार लोगों की मौत हो गई है। महिंदा राजपक्षे ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को अपना इस्तीफा पत्र भेजा है। महिंदा ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंप दिया।
जनता के लिए कोई भी बलिदान दे सकते हैं: दरअसल, प्रधानमंत्री महिंदा ने अपने त्यागपत्र में कहा कि वह सर्वदलीय अंतरिम सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अपना पद छोड़ रहे हैं। मैं बताना चाहता हूं कि मैंने तत्काल प्रभाव से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। 6 मई को हुई कैबिनेट की इस विशेष बैठक में आपसे अनुरोध के अनुरूप है, जिसमें आपने कहा था कि आप एक सर्वदलीय अंतरिम सरकार बनाना चाहते हैं। महिंदा ने कहा कि वह जनता के लिए कोई भी बलिदान दे सकते हैं। प्रधानमंत्री के इस्तीफे के साथ ही कैबिनेट भी रोक दी गई। महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई और राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के नेतृत्व वाली सरकार पर देश में आर्थिक संकट से उभरने के लिए अंतरिम प्रशासन बनाने का दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है।
पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द: वहीं, अधिकारी सोमवार को शाम के सात बजे से लगाए गए कर्फ्यू को बुधवार सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया है। कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सैन्य दल को विरोध स्थल पर तैनात किया गया है। रक्षा सचिव ने शांति बनाए रखने के लिए जनता से समर्थन दिए जाने का आग्रह किया है, जबकि जन सुरक्षा के लिए पुलिस की मदद के लिए तीन सशस्त्र बलों को तैयार किया गया है। और सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी अगले आदेश तक रद्द कर दिया है।
सांसद और सुरक्षाकर्मी की हत्या: महिंदा राजपक्षे के समर्थकों के जरिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला किए जाने के बाद पूरे देश में हिंसा का माहौल बन गया है। लोगों ने दिल्ली से लौट रहे राजपक्षे समर्थकों पर अपना गुस्सा निकाला है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पोलोन्नारुआ जिले से श्रीलंका पोदुजना पेरामुना के सांसद अमरकीर्ति अतुकोराला को सरकार विरोधी संगठन ने पश्चिमी शहर नित्तम्बुआ में चरों तरफ से घेर लिया था। पुलिस ने बताया कि सांसद की कार से गोली चलाई गई थी। और जब आक्रोशित लोगो ने उन्हें कार से उतारा तो वो भाग कर कहीं छुप गए। जिसके बाद सांसद और उनके निजी सुरक्षा कर्मी मृत पाए गए है। आक्रोशित भीड़ ने पूर्व मंत्री जॉनसन फर्नांडो के कुरुनेगाला और कोलंबो स्थित कार्यालयों पर हमला कर दिया। पूर्व मंत्री नीमल लांजा के आवास पर भी हमला किया गया, जबकि महापौर समन लाल फर्नांडो के आवास पर आग लगा दिया गया।