DELHI : देश की राजधानी दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते हाते टल गया। दिल्ली एयरपोर्ट से नाशिक के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइस जेल की फ्लाइट में अचानक खराबी आने के बाद आनन-फानन में विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा। फ्लाइक के ऑटो पायलट सिस्टम में खराबी के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
दिल्ली से नाशिक के लिए सुबह 6:54 बजे स्पाइस जेट की B737 फ्लाइट संख्या 8363 ने उड़ान भरी थी लेकिन बीच हवा में खराबी आने के बाद उसे दिल्ली लौटना पड़ा। स्पाइस जेट के मुताबिक क्रू मेंबर्स को अचानक पता चला कि ऑटो पायलट सिस्टम में कुछ खराबी है जिसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराय गया।
बता दें कि भारतीय विमानों में पिछले कुछ महीनों से लगातार खराबी की खबरे सामने आ रही हैं। विमानों की कभी इमरजेंसी लैंडिंग तो कभी तकनीकी खराबी के मामले देखने को मिल रहे हैं। खासकर स्पाइस जेट के विमानों में लगातार खराबी आ रही है। जिसको लेकर डीजीसीए ने कंपनी को पिछले दिनों शो-कॉज भी पूछा था। इसके साथ ही स्पाइस जेट के आधार से अधिक उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी।