DESK : पिछले दो तीन महीने के भीतर भारतीय विमानों में तकनीकी खराबी के 15 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। तकनीकी खराबी आने के बाद अबतक कई विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग भी हो चुकी है। जिसको लेकर DGCA विमान कंपनियों पर सख्त हो गई है। इसी बीच स्पाइस जेट की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। शनिवार की रात हैदराबाद से दिल्ली पहुंची स्पाइस जेट के पैसेंजर्स को बस उपलब्ध नहीं हो सका जिसके कारण यात्रियों को पैदल चलकर जाना पड़ा।
दरअसल, शनिवार की देर रात स्पाइस जेट की विमान हैदराबाद से यात्रियों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची थी। विमान से उतरने के बाद पैसेंजर करीब 45 मिनट तक रनवे के किनारे खड़े होकर बस का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें टर्मिनल तक ले जाने के लिए विमान कंपनी की बस नहीं पहुंची। बाद में यात्री टर्मिनल तक जाने के लिए पैदल ही चल पड़े। घटना की जानकारी मिलते ही डीजीसीए इस पूरे मामले की जांच में जुट गया है।
इधर, विमान कंपनी ने सफाई देते हुए कहा है कि बसों के आने में थोड़ी देरी जरूर हुई थी लेकिन जैसे ही पैसेंजर आगे बढ़े बस पहुंच गई थी और सभी यात्रियों को बस से टर्मिनल तक ले जाया गया था। बता दें कि स्पाइस जेट के विमानों में लगातार तकनीकी खराबी आने के बाद डीजीसीए ने सख्त रूख अपनाते हुए स्पाइस जेट की 50 प्रतिशत से अधिक उड़ानों पर रोक लगा दिया है।