DESK : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में तीसरे दिन की पूछताछ खत्म हो गई है. ED ने आज करीब तीन घंटे तक उनसे पूछताछ की. सोनिया गांधी को कोई नया सामान नहीं जारी किया गया है. अधिकारीयों ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑडियो-वीडियो माध्यम सेपूछताछ की.
बता दें कि इससे पहले 21 जुलाई को सोनिया गांधी से करीब दो घंटे पूछताछ की गई थी. इसके बाद ED ने 26 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष से करीब 6 घंटे पूछताछ की थी. इस दौरान सोनिया गांधी से कई सवाल जवाब किए गए थे. हालांकि, उन्होंने ईडी को बताया था कि यंग इंडियन, एजेएल और नेशनल हेराल्ड से जुड़े सभी लेनदेन मोतीलाल वोरा देखते थे.
इस मामले में पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी पूछताछ की थी. उनसे पांच दिनों तक 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गयी. ईडी ने धन शोधन निरोधक कानून के आपराधिक प्रावधानों के तहत पिछले साल एक नया मामला दर्ज किया था, जिसके बाद गांधी परिवार से पूछताछ शुरू की गई.