कोरोना संकट में सोनिया गांधी ने जाना बिहार का हाल, बोलीं- लॉकडाउन में गरीबों को सबसे ज्यादा तकलीफ

कोरोना संकट में सोनिया गांधी ने जाना बिहार का हाल, बोलीं- लॉकडाउन में गरीबों को सबसे ज्यादा तकलीफ

PATNA : कोरोना को लेकर बिहार में बिगड़ते हालत पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सूबे के हालात के बारे में जायजा लिया है. बिहार में दो दिन के अंदर लगभग दो दर्जन मामले सामने आने के बाद सोनिया गांधी ने बिहार की स्थिति को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में गरीबों को सबसे ज्यादा पीड़ा झेलनी पड़ रही है और ऐसे में उम्मीद है कि सरकार मौजूदा चुनौती से निपटने के लिए कोई योजना बनाएगी.


वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सोनिया गांधी बिहार की अपडेट जानकारी ली हैं. उन्होंने बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से बातचीत करते हुए कोरोना संकट से बने हालात का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न राज्यों के कांग्रेस अध्यक्षों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत की और कोरोना संकट के दौरान चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली.


पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक सोनिया ने कहा कि देश कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लड़ रहा है. इस लडा़ई में हम पूरी तरह से अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. आप सब जानते ही हैं कि हर प्रदेश में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कई हफ्तों से देशवासियों की सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा पीड़ा और परेशानी गरीबों, किसानों और मजदूरों को हो रही है.


सोनिया गांधी ने कई मुद्दों पर बातचीत करते हुए साबुन-खाद्य सामग्री के वितरण को लेकर भी चर्चा किया. बता दें कि बिहार में भी कोराेना का दायरा बढ़ गया है और अब तक इसके 60 मरीज मिले हैं. जिसपर उन्होंने चिंता व्यक्त की. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया कि बिहार कांग्रेस के सभी विधायक विधान पार्षदों ने अपने महीने भर का वेतन साथ में विधायक फंड की बड़ी राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है.


मदन मोहन झा ने सोनिया गांधी से कहा कि बिहार कांग्रेस के नेता राज्य सरकार को अपने स्तर पर हर प्रकार का सहयोग दे रहे हैं, लेकिन सरकार का सहयोग नहीं मिल रहा है. दूसरे राज्यों में फंसे लोग मुसीबत के वक्त जब कांग्रेस को फोन करते हैं तो उसकी जानकारी राज्य सरकार को दी जाती है.