1st Bihar Published by: Updated Wed, 27 Jul 2022 08:05:59 AM IST
- फ़ोटो
DESK : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए आज तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने पेश होंगी. उनसे पूछताछ के लिए ED के सवालों की लिस्ट तैयार है. सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस सड़क पर है. एक दिन पहले भी जब सोनिया से पूछताछ हो रही थी तो दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
वहीं, कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि बुधवार को भी देशभर में अपना 'सत्याग्रह' जारी रहेगा. हम लोगों के मुद्दों को उठाएंगे. दिल्ली में हम अपने केंद्रीय कार्यालय में विरोध करेंगे. इससे पहले सोनिया गांधी से 21 जुलाई को पूछताछ और 26 जुलाई की पूछताछ की गई थी. इसके बाद आज फिर वो ED के सामने पेश होंगे. पहले और दूसरे राउंड की पूछताछ के दौरान कांग्रेस कांग्रेस सड़क पर थी. ठीक उसी तरह आज भी कांग्रेस की तैयारी है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस आज पार्टी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी.
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में हुए प्रदर्शन में राहुल गांधी भी सड़क पर उतरे और संसद के पास धरने पर बैठे. हालांकि पुलिस ने इजाजत ना होने का हवाला देकर उन्हें हिरासत में लिया. ईडी के खिलाफ इंदौर में हुए प्रदर्शन के दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता पिट गए. इन लोगों ने प्रवर्तन निदेशालय के ऊपर कालिख पोतने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने जमकर पिटाई की.