CHANDIGARH : टिक टॉक स्टार से बीजेपी नेता बन चुकी सोनाली फोगाट का थप्पड़ वाला अवतार हरियाणा सरकार को रास नहीं आया है। हरियाणा में एक अधिकारी को थप्पड़ मारने वाली बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले पर नाराज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है।
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हरियाणा के बालसमंद में एक अधिकारी को थप्पड़ लगाते हुए नजर आई थी। थप्पड़ और चप्पलों के साथ सोनाली फोगाट ने बालसमंद अनाज मंडी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की पिटाई कर दी थी और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हुआ था। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद सोनाली फोगाट ने अपनी सफाई में किसानों की समस्या का हवाला दिया था लेकिन सोनाली फोगाट ने जिस तरह सुल्तान सिंह की पिटाई कि वह सरकार को पसंद नहीं आया और फजीहत के बाद आखिरकार उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
सोनाली फोगाट से पिटने वाले मंडी कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह की शिकायत पर फोगाट और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है धारा 147, 149, 332, 353, 186 और 506 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। अब पुलिस इस मामले में आगे कार्रवाई करेगी। उधर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर हमला बोला था जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले में जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। दबंगई के बाद सोनाली फोगाट की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।