स्मार्ट नहीं स्विमिंग सिटी बन गया पटना, सैकड़ों दुकानों में घुसा पानी, NMCH में बाढ़ जैसे हालात

स्मार्ट नहीं स्विमिंग सिटी बन गया पटना, सैकड़ों दुकानों में घुसा पानी, NMCH में बाढ़ जैसे हालात

PATNA : बीती रात से लगातार हो रही बारिश से पटना में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. राजधानी की सड़कें जलमग्न हो गई हैं. पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर, बोरिंग रोड, डाकबंगला चौराहा, स्टेशन रोड समेत अधिकतर इलाकों में कहीं कमर भर तो कहीं घुटने भर पानी भर गया है. नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH) में बाढ़ जैसे हालात हैं. ऐसा लग रहा है कि पटना स्मार्ट नहीं स्विमिंग सिटी बन गया है. क्योंकि पटनावासी सड़क पर उतरकर जमकर मस्ती कर रहे हैं. 

इकोपार्क और पटना जू के आसपास के इलाके में पानी भरा है. इस क्षेत्र में मंत्री, विधायक और बिहार सरकार के बड़े ऑफिसर के आवास पानी में डूब गए हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के घर में भी पानी भर गया है. NMCH के आसपास सड़क पर कमर तक पानी है, जिसके चलते न कोई एम्बुलेंस नहीं आ रही है और न जा पा रही है. अस्पताल के कर्मचारी मरीज को स्ट्रेचर पर लादकर पानी के बीच से ले जा रहे हैं. यहां कई मरीजों और परिजनों को ऑडिटोरियम में रखा गया है. 

एसकेपुरी इलाके में भी स्थिति और गंभीर है. यहां कमर तक पानी जमा हो गया है. बारिश का पानी घरों और दुकानों में घुस गया है. पानी घुसने के चलते कई ऑफिस बंद किए गए हैं. साथ ही पटना जंक्शन का रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया. पानी भरने के चलते दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभवित हुआ है. हथुआ मार्केट के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद 70 से अधिक दुकानों में पानी भर गया है. आसपास का पूरा इलाका जलमग्न है. जिसके कारण इस इलाके के लगभग तीन सौ से अधिक दुकानों में पानी घुस गया है.