विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 21 Jul 2025 05:14:17 PM IST
- फ़ोटो google
Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश सरकार बडी बडी घोषणाओं के साथ चुनावी मैदान में आ रही है. युवाओं को 12 लाख नौकरी समेत 50 लाख नौकरी रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है. वहीं युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके इसके लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय खोलने जा रही है. इस यूनिवर्सिटी में उद्योग, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कौशल शिक्षा से जुडी डिग्री युवाओं को दी जाएगी. माना जा रहा है कि इस यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने वाले युवाओं की नौकरी पक्की हो जाएगी.
कौशल विश्व विद्यालय बिहार के युवाओं की बदलेगा तकदीर
नीतीश सरकार जल्द जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशन विश्वविद्यालय बिहार में खोलने जा रही है. सरकार विश्वविद्यालय से जुडे विधेयक मौनसून सत्र में पास कराने जा रही है. विधेयक पास होने के बाद विश्वविद्यालय के खुलने का रास्ता साफ हो जाएगा. इस यूनिवर्सिटी के जरिए सरकार बिहार के युवाओं को उनके घर तक अत्याधुनिक शिक्षा और कौशल विकास के अवसर प्रदान करेगी. ताकि युवाओं को विश्वस्तरीय, आधुनिक अनुसंधान, उन्नत अध्ययन सुविधाएं हासिल हो सकें.
कौशल यूनिवर्सिटी में इन विषयों की होगी पढाई
हॉस्पिटलिटी टूरिज्म, भवन निर्माण अचल संपत्ति, खाद्य प्रसंस्करण, व्यवसाय और वाणिज्य, कपडा और परिधान प्रौद्योगिकी, बुनियादी और व्यवहारिक विज्ञान, सूचना प्रोद्योगिक और सक्षम सेवाएं, आर्टिफिसिएल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, विमानन, कार्यक्रम प्रबंधन, ब्लाकचेन प्रौद्योगिकी, बागवानी, पशु विज्ञान, फार्मेसी, नर्सिंग, शिक्षा, जैव प्रौद्योगिकी, राष्ट्रीय, और विदेशी भाषाएं, बिजली ,सुरक्षा और निगरानी, स्वास्थ्य देखरेख, रत्न आभूषण, औद्योगिक सुरक्षा जैसे ऐसे विषय जो उद्योग और समाज की बढती जरुरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक हैं.
कौन होंगे कुलाधिपति?
कौशल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति बिहार के सीएम होंगे. यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह और सामान्य परिषद की बैठकों की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ही करेंगे. कुलाधिपति को यूनिवर्सिटी कॉलेज या संस्था के प्रशासन या वित्त से जुडे किसी भी मामले की जांच कराने का अधिकार होगा. कुलाधिपति को कुलपति की नियुक्त का अधिकार होगा. कुलपति की नियुक्ति तीन सालों के लिए की जाएगी.
यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आरक्षण की व्यवस्था
यूनिवर्सिटी से संबद्ध हर कॉलेज और संस्था में सभी पाठ्यक्रमों और श्रेणियों की कुल सीटों का एक तिहाई क्षैतिज रुप से महिला उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए आरक्षित होगा. ये लाभ केवल बिहार की महिलाओं को ही मिलेगा. महिला उम्मीदवारों की कमी के कारण सीट खाली रहने पर एक ही शैक्षणिक सत्र में रिक्त सीटों को पुरुष उम्मीदवारों से भरा जाएगा.