विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 21 Jul 2025 08:18:35 PM IST
भक्ति में बाधा बनी तेज़ रफ्तार - फ़ोटो REPOTER
KHAGARIA: सावन महीने की शिवभक्ति के दौरान बिहार में एक बड़ा हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से सुल्तानगंज जल लेने जा रहे कांवर यात्रियों की पिकअप वैन को सोमवार को एक तेज रफ्तार टैंकलोरी ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत पंडारक थाना क्षेत्र में फोरलेन पर स्थित सरहन गांव के पास हुआ।
इस हादसे में कुल 14 कांवरियों से भरी पिकअप वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। निखिल गौड़ और आदित्य कुमार नामक दो कांवर यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) रेफर किया गया। वहीं एक अन्य यात्री अमरजीत कुशवाहा को प्राथमिक उपचार के बाद मोकामा रेफरल अस्पताल भेजा गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पंडारक थाना अध्यक्ष ललित विजय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टैंकलोरी को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह दुर्घटना तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई।
अन्य कांवर यात्री जिन्हें हल्की चोटें आई थीं, उन्हें मौके पर प्राथमिक चिकित्सा दी गई और वे सुरक्षित हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय प्रशासन ने यातायात को सामान्य करने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती भी की।
सावन माह में हर साल लाखों श्रद्धालु देवरिया, बनारस, गोरखपुर जैसे शहरों से सुल्तानगंज पहुंचकर गंगाजल भरकर पैदल या वाहन से देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर रवाना होते हैं। ऐसे में यह हादसा न केवल दर्दनाक है, बल्कि सावधानी की आवश्यकता की ओर भी संकेत करता है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और टैंकलोरी के मालिक और चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।
बाढ़ से कुंदन किशोर की रिपोर्ट