SKMCH में कोरोना टेस्ट कराने आने वालों की बाढ़, संक्रमितों की आशंका से डरे मेडिकल स्टाफ

SKMCH में कोरोना टेस्ट कराने आने वालों की बाढ़, संक्रमितों की आशंका से डरे मेडिकल स्टाफ

MUZAFFARPUR :मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में कोरोना जांच कराने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर रोज अस्पताल में नए-नए चेहरे जांच करवाने को पहुंच रहे हैं. जिसके बाद अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि यह अच्छी बात है कि लोग हर रोज जांच कराने आ रहे हैं, लेकिन इनमें कई नए चेहरे को लेकर आशंकाएं बढ़ गई है.

 नए चेहरे ने खुफिया विभाग की रिपोर्ट के इस आशंका को और प्रबल कर दिया है कि अभी विदेश और बाहर से आने वाले कई लोग ट्रेस लेस हैं. उनकी तलाश में पुलिस वाले जुटे हैं. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि पिछले 2 दिनों में सैंपल लेने की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है.

बता दें कि लगातार तलाशी और सोशल काउंसलिंग के बाद भी सरकार की जारी सूची के अनुसार लोग जांच कराने नहीं पहुंच रहे हैं. ग्रामीण इलाकों के साथ ही साथ शहरी इलाकों में नगर निगम ने भी कई ट्रेसलेस लोगों की सूची जारी की है. जिसमें तबलीगी जमात के लोग के साथ ही साथ यूएसए और यूरोपियन देशों से आने वाले लोगों की संख्या है. उनके आने और जिले में होने की पुष्टि खुफिया विभाग कर रहा है. मगर पुलिस अभी तक उन्हें ट्रेस नहीं कर पाई है. वैसे लोगों की सूची सभी थानों में भेज दी गई है. थानेदार तलाशी में भी जुटे हैं, लेकिन इस दौरान यह बात सामने आई है कि कई लोगों ने अपना मोबाइल फोन बंद कर रखा है और दिए गए पते पर भी नहीं मिले हैं.  अस्पताल सूत्रों की माने तो जांच कराने के दौरान सही पता नहीं बताया जाता है. कई लोग अपना नाम और पता बदल कर जांच करा रहे हैं. वहीं शहर के संवेदनशील इलाकों से आने वाले लोगों की संख्या अधिक है. हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक की गई जांच में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है.