SIWAN : इस वक्त की बड़ी खबर सीवान से आ रही है, जहां मामूली विवाद में एक छात्र को चाकू मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया. घायल छात्र को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना नगर थाना के रामराज्य मोड़ की है. बताया जा रहा है कि मिसाल अली कोचिंग पढ़ने आया था. तभी कुछ लड़कों से उसका विवाद हो गया.
देखते ही देखते लड़को ने मिसाल को चाकू मार दी और मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.