सीवान में बढ़ा कोरोना का कहर, गोपालगंज DM ने सभी सड़कों को किया सील

सीवान में बढ़ा कोरोना का कहर, गोपालगंज DM ने सभी सड़कों को किया सील

GOPALGANJ: पड़ोसी जिले सीवान में कोरोना पॉज़िटिव मरीज बढ़ने के बाद जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। कई जगह सड़कों पर बांस-बल्ला लगाकर पूरी तरह से जिले में वाहनों की प्रवेश रोक दिया गया है। डीएम अरशद अजीज ने सड़कों को सील करने का आदेश जारी किया। 


डीएम अरशद अजीज ने बताया कि सीवान से गोपालगंज आनेवाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है। माधोपुर बॉर्डर,जामो-बड़हरिया-सीवान रोड, हथुआ-सीवान रोड, दिघवा-दुबौली से वसंतपुर सभी सड़कों को सील कर दिया गया है। उन्होनें बताया कि सीवान-गोपालगंज एनएच 531 को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बांस बल्ला लगाकर रोड को सील किया गया है। 


डीएम ने बताया कि बॉर्डर इलाको में पुलिस बल तैनात किया गया है आने जाने वाले लोगो पर निगरानी रखेगे। वहीं बरौली प्रखंड के माधोपुर पंचायत के के पास मुख्य सड़क रोक लगा दिया गया है। स्टेट हाइवे सील होने के बाद वाहन के परिचालन रोक लगा दिया गया है।


बता दें कि मोतिहारी जिले ने गोपालगंज से लगी अपनी सीमाओं को पहले ही सील कर दिया है। आज बिहार में एक दिन में सर्वाधिक 12 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 51 हो गयी है। वहीं, सीवान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हो गयी है। बिहार का सीवान मिनी 'वुहान' जैसा बन गया है।