1st Bihar Published by: Updated Wed, 01 Jun 2022 11:17:19 AM IST
- फ़ोटो
SIWAN: खबर सिवान की है, जहां बबुनिया रोड स्थित इंडियन बैंक से करीब 20 लाख रुपये की लूट के मामले में बड़ा फैसला लिया गया है। इस घटना के बाद एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने नगर थाना के एएसआई जितेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़, जिस दिन इस घटना को अंजाम दिया गया था उस दिन एएसआई जितेंद्र कुमार ही ड्यूटी पर थे।
इस घटना को अंजाम सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे दिया गया। लूटेरों ने नगर थाना के एएसआई जितेंद्र कुमार की गश्ती के बावजूद बैंक लूट लिए। गश्ती में लापरवाही को देखते हुए माना जा रहा कि एसपी ने यह कार्रवाई की है। इस घटना की चर्चा अब और तेज़ हो गई है कि जितेंद्र कुमार के ड्यूटी के बावजूद चोरों ने इस घटना को अंजाम कैसे दिया।
आपको बता दें कि लूटेरों ने बैंक में घुसकर कैशियर मनीष पर हथियार दिखाकर लॉकर में रखे करीब 20 लाख रुपये कैश को लेकर भाग निकले थे। इंडियन बैंक से लूट कांड मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। हालांकि एसपी शैलेश कुमार सिन्हा अपनी टीम के साथ लगे हुए हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।