बिहार में तेज रफ्तार का कहर: बेतिया, रोहतास और बेगूसराय में सड़क हादसे, दो की मौत, आठ घायल IIT पटना में बनेगा फायर टेस्टिंग और ट्रेनिंग सेंटर, भवन निर्माण विभाग और आईआईटी के बीच हुआ समझौता PATNA: महिलाओं में बढ़ते एंडोमेट्रियल कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम, विशेषज्ञों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव Bihar News: पटना में बनेगा फायर टेस्टिंग और ट्रेनिंग सेंटर, भवन निर्माण विभाग और IIT के बीच हुआ करार Bihar News: पटना में बनेगा फायर टेस्टिंग और ट्रेनिंग सेंटर, भवन निर्माण विभाग और IIT के बीच हुआ करार Bihar Transfer Posting: परिवहन विभाग में चार ADTO का तबादला, 4 में एक को दो जिलों का मिला जिम्मा SUPAUL: VIP नेता संजीव मिश्रा ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, खेल को जीवन का हिस्सा बनाने का दिया संदेश UP News: योगी सरकार ने बदल दिए पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम, अब इस नाम से जाने जाएंगे UP News: योगी सरकार ने बदल दिए पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम, अब इस नाम से जाने जाएंगे Bihar News: बिहार की इस नदी पर 9 करोड़ की लागत से बनेगा स्थायी पुल, यूपी से बढ़ जाएगी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 21 May 2024 07:23:02 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दो जिलों में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले मोतिहारी जाएंगे, जहां वह पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। इसके बाद पीएम मोदी सीवान के लिए रवाना हो जाएंगे। सीवान में वह पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेंगे। सीवान से ही वह महाराजगंज को भी साधेंगे।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। पांच चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद अब दो चरण के चुनाव बाकी हैं। ऐसे में बीजेपी कोई भी कोर कर नहीं छोड़ने वाली है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमान अपनी हाथों में ले ली है। अपने प्रचार अभियान के तहत वह तूफानी दौरा कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री सातवीं बार बिहार पहुंचे हैं।
बिहार में मंगलवार को प्रधानमंत्री दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की पहली सभा मोतिहारी के गांधी मैदान में होगी, जहां वह पार्टी के सांसद और पूर्वी चंपारण सीट से उम्मीदवार राधामोहन सिंह के लिए मतदाताओं से वोट की अपील करेंगे। मोतिहारी में पीएम सुबह 9 से 10 बजे के बीच पहुंचेंगे। यहां उनका एक घंटे का कार्यक्रम है। इस सीट पर राधामोहन सिंह का सीधा मुकाबला महागठबंधन के राजेश कुशवाहा के साथ है।
मोतिहारी में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री करीब 12 बजे सीवान के गोरियाकोठी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। गोरियाकोठी से करीब आठ किलोमीटर दूर आग्या गांव में पीएम की रैली आयोजित की गई है। गोरियाकोठी की चुनावी सभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान की एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा और महाराजगंज से उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए वोट की अपील करेंगे।
बिहार में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह करीब 25 हजार महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे और नारी शक्ति को ताकत का अहसास कराएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री सोमवार की शाम पटना पहुंचे थे। पटना एयरपोर्ट से वह राजेन्द्रनगर गए जहां उन्होंने दिवंगत सुशील मोदी के परिजनों से मुलाकात की थी और उसके बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे थे। राजभवन में उन्होंने रात्री विश्राम किया।