सीतामढ़ी में मरकज में शामिल लोगों की तलाश, गांव-गांव खाक छान रहा प्रशासन

सीतामढ़ी में मरकज में शामिल लोगों की तलाश, गांव-गांव खाक छान रहा प्रशासन

SITAMARHI: दिल्ली स्थित मरकज में शामिल कोरोना संदिग्धों की तलाश में जुटी बैरगनिया पुलिस इन दिनों गांव गांव जाकर खाक छान रही है। दिल्ली मंत्रालय से प्राप्त सूची के आधार पर बैरगनिया में भी दिल्ली मरकज में शामिल लोगों की खोज जारी है। 


उक्त सूची में शामिल बैरगनिया नगर के दो संदिग्धों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में जांच के बाद तो उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, परंतु प्रखंड क्षेत्र के शेष पांच संदिग्धों की तलाश अभी भी जारी है।


प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मिश्र और थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा प्रखंड क्षेत्र के हसिमा बिलारदेह, चकवा गोट, चकवा पुनर्वास आदि गांव में पहुंचकर मरकज में जाने वाले लोगों की तलाश की, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई।