SITAMADHI: इस वक्त की बड़ी ख़बर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े एक स्कूल संचालक को गोली मार दी है.
गोली लगने से स्कूल संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना रीगा के इमली बाजार मझोरा मोड़ की है.
बताया जा रहा है कि ईंख के खेत में पहले से घात लगाए बैठे दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं फायरिंग की इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.