सोशल डिस्टेंसिंग की छोड़िए सीतामढ़ी पुलिस का कारनामा देखिए.. गैंगरेप के आरोपियों के साथ लाकर पीड़िता का बयान कराया दर्ज

सोशल डिस्टेंसिंग की छोड़िए सीतामढ़ी पुलिस का कारनामा देखिए.. गैंगरेप के आरोपियों के साथ लाकर पीड़िता का बयान कराया दर्ज

SITAMARHI: पुलिस ने गैंगरेप पीड़िता और आरोपियों का एक साथ कोर्ट में पेशकर बयान दर्ज करवाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. एक लड़की के साथ तीन आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद लड़की को सीतामढ़ी कोर्ट में बयान के लिए लाया गया. 

कानून की उड़ी धज्जियां

सभी आरोपियों को भी एक साथ ही कोर्ट में पेश किया गया जबकि पॉक्सो एक्ट के तहत अधिवक्ता राम ह्रदय का कहना है कि पॉक्सो एक्ट में किसी भी हालत में आरोपी पीड़िता को नहीं देख सकता है ना उसके सामने आ सकता है. लड़की की सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है. लेकिन आप तस्वीरों में देख सकते हैं सीतामढ़ी के बेला थाना की पुलिस है जिसने एक साथ आरोपी और पीड़िता दोनों को कोर्ट में पेश किया और गैंगरेप के आरोपियों और पीड़िता को न्यायाधीश के सामने भी एक साथ में ही बयान दर्ज करवाने ले गई.

दो दिन पहले हुआ था गैंगरेप

बता दें कि दो दिन पहले एक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना का मामला सामने आया था. जिसमें 3 लोगों ने लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. फिर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. बेला थाना की पुलिस पीड़िता को बयान दर्ज करवाने के लिए सीतामढ़ी कोर्ट लायी. जिसमें सभी आरोपी भी उसके साथ दिख रहे हैं. जबकि कानून जानकारों का कहना है कि किसी भी हालत में आमने सामने गैंगरेप के आरोपी और लड़की नहीं होने चाहिए थे. जबकि यह सभी साथ लाए गए. एक ही साथ कोर्ट में भी पेश किए गए. अब देखने की बात है कि इस संवेदनहीन पुलिस पर कब तक इतने बड़े संगीत लापरवाही बरतने में कार्रवाई होती है.