लॉकडाउन शादी : बाइक पर ही दूल्हे के साथ विदा हुई दुल्हन, मास्क लगा लिए 7 फेरे

लॉकडाउन शादी : बाइक पर ही दूल्हे के साथ विदा हुई दुल्हन, मास्क लगा लिए 7 फेरे

SITAMARHI : कोरोना वायरस के कारण बुलाए गए लॉकडाउन का असर शादियों पर भी देखने को मिल रहा है. सीतामढ़ी में 26 अप्रैल को हुई शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. 

दरसल बिना बाजा और बाराती लिए ही दूल्हा अपनी दुल्हन को ब्याहने बाइक से पहुंचा. जहां दुल्हन के घऱवालों की मौजूदगी में सादे तरीके से दोनों की शादी करा दी गई. इसके बाद बाइक से ही दूल्हा अपनी दुल्हान को विदा कर कर ले गया.

शादी में न लड़का के पिता और न ही भाई लॉकडाउन की वजह से  शामिल हुए. सीतामढ़ी जिले के कुंवारी गांव के रहने वाले रवि रंजन कुमार की शादी मुजफ्फपुर जिले के औराई प्रखंड के बभनगामा गांव निवासी विनोद ठाकुर की लड़की विजया कुमारी के साथ तय हुई थी. शादी की तारीख 26 अप्रैल तय हुई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी मुश्किल दिखी. लेकिन दोनों पक्षों ने तय समय पर शादी करने की बात की और दूल्हा बाइक से शादी करने पहुंच गया. शादी में सिर्फ 5 लोग ही शामिल हुए. लॉक डॉन की वजह से दूल्हें के पिता मुंबई से नहीं आ सके.  सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से शादी रचाई गई और शादी के बाद बाइक पर ही विदाई हुई.