ब्रेकिंग न्यूज़

रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम

सीतामढ़ी में जदयू प्रत्याशी ने किया नामांकन, सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री रहे मौजूद

सीतामढ़ी में जदयू प्रत्याशी ने किया नामांकन, सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री रहे मौजूद

26-Apr-2024 06:53 PM

SITAMARHI: बिहार की सीतामढ़ी लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल से नामांकन शुरू हुआ। नामांकन के पहले दिन एनडीए के जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर ने समाहरणालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री जमा खान, विधायक पंकज मिश्रा, दिलीप राय, विधान परिषद सदस्य रेखा कुमारी, देवेंद्र साह सहित कई नेता मौजूद रहे।


विकास के नाम पर करें मतदान

नामांकन के बाद हवाई अड्डा मैदान में सभा का आयोजन किया गया। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि माई-बाप नहीं विकास के नाम पर मतदान करें. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए मुफ्त राशन, खाना बनाने को लेकर उज्ज्वला योजना का लाभ हर गरीब परिवारों को दिया है. समाज के हर तबके को नरेंद्र मोदी अपना परिवार मानते हैं. केंद्र में फिर से सरकार बनाने को लेकर एनडीए प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर को रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करा कर लोकसभा भेजें और नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें.


भीड़ देखकर गदगद हुए विजय चौधरी

 संसदीय कार्य और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस चिलचिलाती धूप में लोग जिस तरह से मौजूद हैं उससे लग रहा है कि इस बार रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कराकर सीतामढ़ी की जनता देवेश चंद्र ठाकुर को लोकसभा भेजेगी. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि लगातार 20 वर्षों से नीतीश कुमार ने सभी वर्गों के लोगों के हित में जो विकास का काम किया है वह सभी लोग देख रहे हैं. परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि अगर देश को विश्व गुरु बनाना है, विकसित भारत का निर्माण करना है तो एनडीए प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जीत कर लोकसभा भेजें।


पुनौरा धाम का होगा विकास

 स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा भारत का नाम आज विदेश में भी सम्मान के साथ लिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम पायदान पर खड़े लोगों का भी विकास किया है. इसी कारण सभी जाति और धर्म के लोगों का समर्थन मिल रहा है. आप भी एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर रिकॉर्ड मतों से इन्हें जीत कर लोकसभा भेजें. अब राम मंदिर के निर्माण के बाद माता सीता की जन्म भूमि पुनौरा धाम का विकास होगा. मौके पर विधायक अमरेंद्र पांडे, जदयू के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा सहित कई नेता मौजूद रहे।