SITAMARHI : इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए लागातार बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस रोकने में असफल साबित हो रही है.
ताजा मामला जिले के रीगा मेजरगंज पथ के सहीयारा थाना अंतर्गत पोखर भिण्डा बांस घाट के पास की है. जहां बेखौफ अपराधियों ने दो शख्स को दिनदहाड़े गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
दोनों घायलों को इलाज के लिए सीतामढ़ी अस्पताल में भर्ती काराया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि घायल सुरेंद्र चौधरी को पहले भी टारगेट कर गोली चलाई गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच जुट गई है. घायलों के बयान पर मामला दर्ज करा कर उसकी जांच की जा रही है.