SITAMARHI: प्रतिमा विसर्जन के दौरान असमाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें महिला जवान समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. कई प्रशासन की गाड़ियों में लोगों ने तोड़फोड़ कर दिया है. घटना रीगा के बैरगनिया की है.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
कई महिला पुलिस ,एक पुलिस पदाधिकारी, रामनगर बेदौल के मुखिया समेत कई लोग इस घटना में घायल भी हो गए. जबकि उपद्रवियों द्वारा प्रशासन तथा एसडीआरएफ की गाड़ी को भी छतिग्रस्त कर दिया गया. दूसरी ओर बिगड़ते हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाला और भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया.
कई हिरासत में
स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जिला मुख्यालय से पुलिस बल बुलाकर काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया और मूर्ति का विधिवत विसर्जन पुलिस प्रशासन द्वारा कराया गया. इस दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध असमाजिक तत्वों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.