बिहार: कोरोना संदिग्धों के बारे में युवक ने कंट्रोल रूम में दी सूचना, भड़के लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

बिहार: कोरोना संदिग्धों के बारे में युवक ने कंट्रोल रूम में दी सूचना, भड़के लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

SITAMARHI: मुंबई से गांव आए कोरोना संदिग्धों के बारे में युवक ने कंट्रोल रूम में कॉल कर जानकारी दे दी. इसकी जानकारी मिलते ही संदिग्धों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस तरह की पहली घटना देश में रूनीसैदपुर के मधौल गांव में हुई है. 

सातों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने हत्या के सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच जुट गई है. वही, सीतामढ़ी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है. जांच की जा रही है.

मुंबई से आए थे संदिग्ध

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मुंबई से दो लोग अपने सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर के मधौल गांव पहुंचे थे. जिसकी सूचना बबलू ने कोरोना वायरस के संदिग्ध होने की आशंका पर जानकारी हेल्प सेंटर को दी गई थी. जिसके बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों संदिग्धों का सैंपल लिया. इससे कोरोना वायरस के दोनों संदिग्ध लोग नाराज हो गए और स्वास्थ्य विभाग को अपना सैंपल देने के बाद अपने परिवार के अन्य 5 लोगों के साथ मिलकर युवक बबलू की बेरहमी से पिटाई करने लगे. जिससे उनकी मौत हो गई.