SITAMADHI: अपराधियों ने युवक को ताबड़तोड़ गोली मार जख्मी कर दिया. युवक को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के सिंहोरवा के पास की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रसीद अंसारी कही से अपने घर लौट रहा था. तभी सिंघोरवा के पास हथियार से लैस अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर युवक को जख्मी कर दिया. रास्ते से गुजर रहे राहगीर ने जख्मी युवक को देखा तो इलाज के लिए हॉस्पिटल में लाया.
घायल युवक की अभी स्थिति गंभीर बनी हुई है. अपराधियों ने युवक को क्यों गोली मारा अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.