ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड

सीट बंटवारे से पूर्व राजद के सिंबल बांटने पर बोली कांग्रेस, टिकट वापस भी होता है

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 26 Mar 2024 10:30:09 AM IST

सीट बंटवारे से पूर्व राजद के सिंबल बांटने पर बोली कांग्रेस, टिकट वापस भी होता है

- फ़ोटो

 PATNA: महागठबंधन में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। राजद और कांग्रेस के बीच तकरार साफ दिखने लगा है। महागठबंधन में बिना सीट बंटवारे के ही राजद ने उम्मीदवारों को सिंबल बांट दिया। यह बात कांग्रेस को भीतर ही भीतर कुरेद रही है इसके बावजूद कांग्रेस ने अभी चुप्पी साध रखी है। हालांकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि यदि सिंबल बांटा जाता है तब सिंबल वापस भी होता है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग का आधिकारिक ऐलान जल्द होगा। 


सीट बंटवारे से पहले आरजेडी के प्रत्याशियों को सिंबल देने पर अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि अभी सीट बंटवारे की घोषणा नहीं हुई है इसलिए पार्टी सिंबल वापस भी होता है। महागठबंधन में सीट बंटवारा कब तक होगा इस सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा था कि बातचीत हो चुकी है दो दिनों के भीतर सब कुछ क्लियर हो जाएगा। हालांकि अखिलेश सिंह भी मानते हैं कि आरजेडी बिहार की बड़ी पार्टी है। विधानसभा में उसकी संख्या भी ज्यादा है लेकिन कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय महत्व बड़ा है। हम देशभर में चुनाव लड़ते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन एकजुट है जो कभी बिखरने वाला नहीं है। हम सभी साथी पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे और लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। 


बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल ने औरंगाबाद, नवादा, गया, बांका, मुंगेर और जमुई के प्रत्याशियों को राजद का सिंबल बांट दिया है। वही सारण से रोहिणी आचार्य, बक्सर से सुधाकर सिंह, पाटलिपुत्र से मीसा भारती, मुंगेर से अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, महाराजगंज से रंधीर सिंह, बांका से जय प्रकाश नारायण यादव और उजियारपुर से आलोक मेहता को राजद ने टिकट दिया है। लेकिन महागठबंधन के घटक दल इस बात को लेकर नाराज हैं कि बिना सीट बंटवारे के टिकट कैसे बांटा गया। कांग्रेस अब कह रही है कि टिकट यदि बांटा गया है तो वो वापस भी होता है। 


वही राष्ट्रीय जनता दल और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से नाराज कांग्रेस को शिवानंद ने नसीहत दी है। कहा कि हम बड़े भाई हैं। अपना जनाधार देखकर ही कांग्रेस सीट की मांग करे। कांग्रेस जरूरत से ज्यादा सीटें मांग रही है। जिसके कारण सीट शेयरिंग का मामला फाइनल नहीं हो पा रहा है। सीट बंटवारे को लेकर राजद से कांग्रेस की नाराजगी की खबर आ रही है। जबकि कांग्रेस के नेताओं को यह समझना चाहिए कि आरजेडी महागठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में है और राजद के सहारे ही कांग्रेस को लोकसभा का चुनाव जीतना है। पटना में राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने राजद द्वारा लोकसभा प्रत्याशी को सिंबल दिए जाने पर कांग्रेस के एतराज पर कहा कि कांग्रेस पार्टी को जरूर से ज्यादा सीट दी जा रही है जिसके कारण सीट बंटवारे में दिक्कत सामने आ रही है।


शिवानंद ने कहा कि महागठबंधन में सबसे बड़े भाई की भूमिका में मजबूत दल राजद है। राजद के सहारे ही कांग्रेस को लोकसभा चुनाव निकालना है। राजद के कंधे पर ही महागठबंधन को बिहार में जीत दिलाने की जिम्मेदारी है। सहयोगी दल चाहे माले हो या कांग्रेस अपने जन आधार को देखकर ही सीट मांगे। राजद ने महागठबंधन के सहयोगी दलों से उम्मीदवारों की जानकारी मांगी थी लेकिन उन्होंने नहीं दिया। 


उम्मीदवारों की जानकारी जब महागठबंधन के अन्य घटक दलों ने राजद को नहीं दी तब लालू यादव ने सिंबल बांट दिया। इस विषय पर बात करने के लिए कांग्रेस के कई नेता दिल्ली गए हैं। बता दें कि राजद सुप्रीमो इस वक्त दिल्ली में ही मौजूद हैं। लालू यादव अपनी पोती के जन्मदिन में शामिल होने के लिए दिल्ली रविवार को सपरिवार दिल्ली गये। 27 मार्च को उनकी पोती कात्यायनी का बर्थडे है जिसमें महागठबंधन के भी कई नेता शामिल होंगे।