DESK : सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल पंजाब के दो मॉड्यूल शूटरों और पंजाब पुलिस के बीच अमृतसर में एनकाउंटर हुआ है, जिसमें एक शूटर को पुलिस ने मार गिराया. यह एनकाउंटर अटारी बॉर्डर के पास स्थित गांव भकना कलां में हुआ है. बताया जा रहा है कि पुलिस और अपराधियों के बीच यह मुठभेड़ जगरूप रूपा और मन्नू कोसा के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद शुरू हुई.
जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ था, जिसमें ये दोनों एक चोरी की बाइक पर सवार होकर मोगा के ग्रामीण इलाकों में घूमते हुए देखा गया था. बताया जा रहा है कि, पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, स्पेशल ऑपरेशन सेलके अलावा अमृतसर पुलिस की टीमों ने इन्हें घेर रखा है.
बता दें कि, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लिए थे और कई गैंगस्टर्स को गिरफ्तार कर लिया था. केवल यही दो गैंगस्टर्स फरार थे. इनमें से पुलिस ने बुधवार को एक गैंगस्टर को ढेर कर दिया. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में उनके गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.