1st Bihar Published by: Updated Wed, 05 Feb 2020 09:35:03 AM IST
- फ़ोटो
CHANDIGARH: देश की सुरक्षा में हमारे जवान माइनस 26 डिग्री टेम्परेचर में भी सीमा पर डटे रहते हैं. दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए हमारे जवान हाड़ कंपाने वाली ठंडी में भी अपने कर्तव्यों से कभी पीछे नहीं हटते हैं. लेकिन सियाचिन की 'कातिल' सर्दी ने हमारे एक जवान की जान ले ली है.
सियाचिन में तैनात एक जवान की ठंड से मौत हो गई है. उत्तराखंड के रहने वाले जवान रमेश बहुगुणा माइनस 26 डिग्री सेल्सियस में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. जहां भयंकर ठंड और ऑक्सीजन की कमी के चलते उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद चंडीगढ़ के अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया.
तबीयत बिगड़ने के बाद 38 साल के जवान बहुगुणा को 31 जनवरी को चंडीगढ़ लाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. बहुगुणा महार रेजिमेंट के जवान थे और टिहरी जिले के चंबा क्षेत्र के सबली गांव के रहने वाले थे. जवान के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. साल 2002 में बहुगुणा ने फौज ज्वाइन की थी. आपको बता दें कि दुर्गम इलाका और अधिक ऊंचाई होने की वजह से जम्मू-कश्मीर में स्थित सियाचिन सेक्टर में तैनात जवानों की ड्यूटी सबसे कठिन मानी जाती है.