शिंदे और BJP के बीच सरकार बनाने पर मंथन, संकट में ठाकरे की सरकार

शिंदे और BJP के बीच सरकार बनाने पर मंथन, संकट में ठाकरे की सरकार

DESK: महाराष्ट्र के राजनीतिक उथल पुथल के बीच ताज़ा खबर सामने आई है कि शिंदे उनके समर्थित विधायक और भाजपा के बीच नई सरकार बनाने की पहल चल रही है. एक तरह से कहें तो महाराष्ट्र की राजनीति अलग मोड़ लेती नज़र आ रही है. सूत्रों की माने तो भाजपा के तरफ से बागी शिंदे गुट को 8 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया गया है.


वहीं, एकनाथ शिंदे के नाम को उपमुख्यमंत्री और गुलाबराव पाटिल, शम्भू देसाई ,संजय शिरसाट , दीपक केसरकर, उदय सामंत को मंत्री पद के लिए प्रस्ताव दिया गया है. हालांकि अभी तक भाजपा और शिंदे गुट की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. 


शिवसेना की बात करें तो उनके मुख्यपत्र सामना में लिखा हुआ है कि बीजेपी महाराष्ट्र के टुकड़े करना चाहती है. शिवसेना का कहना है कि दिल्ली में बैठी बीजेपी महाराष्ट्र राज्य को तीन टुकड़ों में बांट देना चाहती है. वहीं बीजेपी पर पर निशाना साधते हुए सामना में लिखा है कि ईडी का दर दिखा कर लोगों के आवाज को दबाना चाहती है सरकार जो शिवसेना होने नही देगी.