DESK : प्राइमरी स्कूल के एक शिक्षक को पुलिस ने यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार किया है. मामला तेलंगाना का है. शिक्षक पर आरोप है कि वो क्लास 2,3 और 4 में पढ़ने वाली बच्चियों का यौन शोषण कर रहा था. पीड़ित छात्राओं ने बताया कि कोरोना काल में चूंकि उनके पास स्मार्टफोन नहीं था इसलिए टीचर उन्हें पढ़ाने के बहाने स्कूल में अकेले बुलाता था और उनके साथ गंदी हरकतें करता था.
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक छात्रा की तबियत काफी बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसने अपने माता-पिता से मामले को साझा किया. जिसके बाद आक्रोशित होकर माता-पिता ने ग्रामीणों के साथ मिलकर टीचर की पिटाई कर दी.
पुलिस को जब मामले की सूचना मिली तो स्कूल की दूसरी छात्राओं से पूछताछ की गई. इस दौरान पता चला कि 7 से 11 साल की उम्र के बीच की 5 से 6 छात्राओं के साथ टीचर ने यौन उत्पीड़न किया है. फिलहाल अब पीड़िताओं की मेडिकल जांच कराई जा रही है. फिलहाल टीचर के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.