Bihar Jobs: बिहार में यहां रोजगार मेला का आयोजन, 12वीं पास हैं तो जरूर करें आवेदन

Bihar Jobs: 12 दिसंबर को गन्नीपुर नियोजनालय मुजफ्फरपुर में Paytm Service Pvt Ltd का जॉब कैंप। 12वीं पास 18-35 साल के युवा-युवतियों के लिए शानदार मौका..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 11 Dec 2025 08:42:32 AM IST

Bihar Jobs

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Jobs: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। 12 दिसंबर (शुक्रवार) को गन्नीपुर स्थित संयुक्त श्रम नियोजनालय भवन में Paytm Service Private Limited फील्ड एक्जीक्यूटिव के 40 पदों पर सीधी भर्ती करेगी। यह जॉब कैंप अवर प्रादेशिक नियोजनालय मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। चयनित उम्मीदवारों को 16,666 रुपये मासिक सैलरी के साथ PF, ESIC और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। पोस्टिंग मुजफ्फरपुर में ही होगी।


योग्यता बेहद आसान है। सिर्फ 12वीं पास और उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। पुरुष-महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। जॉब कैंप पूरी तरह निःशुल्क है, किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। चयन उसी दिन ऑन-स्पॉट हो जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ आधार कार्ड, 12वीं का मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा और NCS पोर्टल का रजिस्ट्रेशन कार्ड जरूर लाएं। जिनका अभी तक NCS पर रजिस्ट्रेशन नहीं है, वे www.ncs.gov.in पर तुरंत फ्री रजिस्ट्रेशन करा लें या नियोजनालय में भी करवा सकते हैं।


सहायक निदेशक जैनेंद्र कुमार ने सभी बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि इस सुनहरे मौके का लाभ जरूर उठाएं। Paytm जैसी नामी कंपनी में नौकरी और वह भी घर के पास, इससे बेहतर अवसर मुश्किल से ही मिलता है। 12 दिसंबर को समय पर नियोजनालय पहुंचें और अपनी नौकरी पक्की करें।