1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 10 Dec 2025 10:16:43 PM IST
- फ़ोटो File
Paper Leak Case: पटना से गिरफ्तार परीक्षा माफिया संजय कुमार प्रभात अब आर्थिक अपराध शाखा की जांच के दायरे में हैं। कई राज्यों में प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक कराने के आरोपित संजय को ईओयू रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इसके लिए ईओयू ने विशेष कोर्ट में आवेदन किया है।
ईओयू ने संजय से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए उत्तराखंड, तेलंगाना और दिल्ली पुलिस से भी संपर्क साधा है। संजय के पास से बरामद दो मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स भी निकाले जा रहे हैं। इससे ईओयू को बीपीएससी-टीआरई-3 समेत अन्य परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले नेटवर्क की जानकारी मिलने की संभावना है।
संजय, जो संजीव मुखिया गिरोह का सक्रिय सदस्य है, मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया था। राज्य में परिवहन विभाग के तहत प्रवर्तन अवर निरीक्षक की नियुक्ति परीक्षा 14 दिसंबर को होने वाली है। ईओयू के अनुसार, संजय बीपीएससी द्वारा 15 मार्च 2024 को आयोजित टीआरई-3 परीक्षा के पेपर लीक मामले में वांछित आरोपी रहा है।
संजय शेखपुरा के शेखोपुर सराय निवासी रामलखन प्रसाद का बेटा है और उसका पेपर लीक कांडों में आपराधिक इतिहास रहा है। वह तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एवं मेडिकल कॉमन इंट्रेंस टेस्ट 2016 और ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट 2016 के पेपर लीक मामलों का अभियुक्त है। इन मामलों की जांच हैदराबाद सीआईडी और उत्तराखंड के नैनीताल स्थित रामनगर थाने की पुलिस कर रही है।