SHEKHPURA: शराब के लिए एक पिता शैतान बन गया. वह पत्नी से पैसा शराब पीने के लिए मांग रहा था, लेकिन पत्नी ने देने से इंकार कर दिया. गुस्से में आकर बाप ने अपने 16 दिन के नवजात बच्चे की पटक कर जान ले ली. घटना शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र की है.
पति का दिमाग शांत होने के लिए बच्चे को छोड़ दी थी पत्नी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोहराज चौधरी ने शराब पीने को लेकर अपनी पत्नी दीपिका देवी से पैसे की मांग की. जब पत्नी ने शराब पीने को लेकर पैसा नहीं दिया तो सनकी का गुस्सा सातवें आसमा पर जा पहुंचा और अपनी पत्नी को पीटने लगा. इसी बीच महिला किसी तरह जान बचा कर भाग निकली. भागने से पहले महिला ने अपने नवजात को घर में सुला दिया. महिला को लगा कि नवजात को देख शायद पति सोहराज का गुस्सा शांत हो जाए. लेकिन उसका उलटा ही हो गया.
पत्नी ने दर्ज कराया केस
वह शराब को लेकर इतने गुस्से में था कि वह अपने नवजात को उठाकर पटक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया. पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. कोरमा थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी के पिता और पत्नी के लिखित आवेदन के पर केस दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.