SHEKHPURA: महिला साध्वी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. 4 युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. साध्वी ने शेखपुरा महिला थाना में केस दर्ज कराया है.
धोखे से गाड़ी से ले गए युवक
घटना के बारे में बताया जा रहा है की युवकों ने साध्वी से कहा कि आपकी मां सड़क हादसे में घायल हो गई है. स्थिति गंभीर है. युवकों ने साध्वी को शेखपुरा जिला की ओर से गए. इस दौरान चारों ने साध्वी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता नवादा जिले के ककोलत एरिया में रहती है.
दो आरोपी 2 यूपी के रहने वाले
साध्वी ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है. दो आरोपी यूपी के रहने वाले हैं और दो की पहचान नहीं हो पाई है. महिला थाना में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने साध्वी को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. वही, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.