शराबी इमाम ने पत्नी को मार डाला, शराब पीने का विरोध भारी पड़ा

शराबी इमाम ने पत्नी को मार डाला, शराब पीने का विरोध भारी पड़ा

ARARIA : अररिया जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक शराबी इमाम ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है.  बताया जा रहा है कि शराब पीकर घर पहुंचे इमाम की पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो इमाम ने गला दबा कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. यह घटना ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी गांव का ही है. इमाम ने अपनी पत्नी की हत्या उसकी बहन के सामने ही कर दी.

घटना के बारे में मृतकी की बहन ने बाताया कि पांच साल पहले हलीमा की शादी बटुरबाड़ी के रहने वाले इमाम के साथ हुई थी. दोनों की एक बेटी भी है. पर इमाम के शराब पीने की आदत के कारण हलीमा इसका विरोध करती थी. सोमवार की रात भी इमाम शराब के नशे में पहुंचा और दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और फिर शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी .इमाम ने तब तक अपनी पत्नी की गला दबाकर रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.  घर में मौजूद हलीमा की बहन हरीना जब तक उसे अस्पताल लेकर पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. 

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बारे में मृतका की छोटी बहन हरीना ने बताया कि वे लोग बंगाल के रहने वाले हैं. उनकी बहन की शादी ल 5 साल पहले इमाम के साथ हुई थी.  पति मजदूरी कर किसी तरह उसकी बहन का गुजर-बसर कर रहा था, लेकिन वह शराब का आदी था. आए दिन वह शराब पीकर घर आता था और उसकी बहन अक्सर उसका विरोध किया करती थी. उसने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही अपने बहन से मिलने बटुरबाड़ी गांव आई थी. सोमवार को वह अपनी   बहन के साथ घर में ही थी तभी उसका पति इमाम शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा. जब उसकी बहन ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. तभी इमाम ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.  जब तक वह उसे रोक पाती तब तक उसकी बहन की मौत हो गई थी. उसने आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल तक ले जाने का प्रयास किया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई . वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति घर छोड़कर फरार हो गया.