PATNA : सुबे में शराबबंदी है. इसके बाद भी शराबबंदी का अलीजामा पहनाने का जिम्मा जिन कंधों पर है वही पुलिसकर्मी अक्सर शराब पीते और शराब तस्कर को संरक्षण देते नजर आते हैं.
लेकिन अब डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने इस पर कड़ा रुख अख्तियार किया है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि पुलिस अफसर या जवान कोई भी शराब पीता है या शराब के साथ पकड़ा जाता है तो सीधे उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा. किसी भी हाल में ऐसे पुलिस वालों को बख्शा नहीं जाएगा, जो शराब पीते या रखे पकड़े जाते हैं.
इस बारे में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. किस नियम के तहत इनपर कार्रवाई होगी यह भी बता दिया गया है. बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान आईजी-डीआईजी और सभी जिलों के एसएसपी और एसपी जुड़े थे. इसी दौरान डीजीपी ने लॉकडाउन के हालात पर चर्चा करने के साथ ही साथ कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
शराब को लेकर उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिस वाला शराब पीते या पीने के बाद पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ एक्शन में देरी ना की जाए. उनपर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 311 में ऐसा प्रावधान है जिसके तहत बिना स्पष्टीकरण के सरकारी सेवक को गंभीर सजा दी जा सकती है. जिसमें बर्खास्तगी तक शामिल है. डीजीपी ने कहा कि कोई भी पुलिस वाला शराब पीते पकड़ा जाता है तो उस पर उसी अनुच्छेद के तहत कार्रवाई की जाएगी.