शाम को हुआ निकाह, रात में पुलिस ने दूल्हे को पहुंचा दिया आइसोलशन वार्ड

शाम को हुआ निकाह, रात में पुलिस ने दूल्हे को पहुंचा दिया आइसोलशन वार्ड

SUPAUL : इसे युवक की बदकिस्मती कहें या समय का फेरा. यूपी से घर आए युवक को  निकाह वाली रात की आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया. दूल्हे के  भर्ती होने के बाद दूल्हे के परिजन और ससुराल पक्ष के लोग परेशान हो गए हैं. 

मामला सुपौल के सदर प्रखंड इलाके का है. जहां यूपी के अमरोहा स्थित एक मदरसा में पढ़ने वाला युवक पिछले दिन अपने घर आया था. इसके बाद युवक का निकाह सहरसा की एक लड़की के साथ तय हो गया था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से मामला फंस गया. इधर रमजान शुरू होने के कारण निकाह आगे बढ़ता देख दोनों तरफ के लोगों ने ऑनलाइन निकाह  करने की बात कही औऱ फिर ऐसे में 24 अप्रैल की शाम मौलाना की मौजूदगी में युवक ने मोबाइल पर  लड़की से निकाह कबूल लिया. 

निकाह के बाद  युवक के घर में जश्न का माहौल था. अच्छे-अच्छे पकवान बन  रहे थे और जश्न मनाया भी जा रहा था. इसी बीच आधी रात को पुलिस ने युवक के घर दस्तक दी और उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया. दरअसल युवक अमरोहा के मदरसे में पढ़ता था वहां एक शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसके बाद वहां की पुलिस ने मदरसों में रहने वाले की सूची तैयार की,  जिसमें इस युवक का भी नाम था. वहां से सूचना सुपौल एसपी मनोज कुमार को सूचना दी गई. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है .पुलिस और प्रशासन की टीम जब युवक के घर पहुंची तो युवक ने बताया कि वह डेढ़ महीना पहले ही आया है, लेकिन डेढ़ महीना पहले आने से संबंधित वह कोई साक्ष्य नहीं दे सका. ऐसे में एतिहात  के तौर पर उसे आइशोलेट कर दिया गया है,  जबकि सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.