DELHI : शहीद के अंतिम संस्कार के दौरान उस वक्त वहां सभी लोगों की आंखे नम हो गई जब उसकी बहन ने अंतिम बार राखी बांधी. शहीद की बहन ने रोते हुए अपना दुपट्टे को फाड़ा और भाई के कलाई पर अंतिम बार राखी बांधी. इसके बाद शहीद के दस साल के बेटे ने उसे मुखाग्नी दी.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान गोलीबारी में राजस्थान के लाल राजीव सिंह शहीद हो गए. सोमवार का उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव जयपुर के लुहाकना खुर्द पहुंचा. जहां हजारों की संख्या में लोगों ने शहीद राजीव अमर रहे के नारे लगाए. शहीद की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने उमड़े.
शहीद राजीव का राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. पिता को मुखाग्नि देने के बाद शहीद के 10 साल के बेटे अधिराज सिंह ने कहा कि मेरे पिता को मारने वाले पाकिस्तान को सेना में भर्ती होकर सबक सिखाऊंगा. इस दौरान बहन सीमा ने अपने शहीद भाई की कलाई पर राखी बांधने की इच्छा जताई और फिर अपने दुपट्टे को फाड़कर शहीद भाई की कलाई पर राखी बांधी.